चुनार: किशोरी के पिता की तहरीर पर जमालपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार करने पर दूसरे समुदाय के युवक पर हमला करने एवं कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मामले की जांच पड़ताल जमालपुर थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है वहीं सोमवार को 11:00 बजे जमालपुर थाना पुलिस के द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई।