ग्यारसपुर: ग्यारसपुर तहसील के ग्राम नौलास में आंगनवाड़ी भवन की हालत जर्जर
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम नौलास में आंगनवाड़ी भवन की हालत बेहद खराब है। करीब 12 साल से उसी जर्जर भवन में आंगनवाड़ी संचालन हो रही है, जहां रोजाना लगभग 20 बच्चे आते हैं।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि कमरे का प्लास्टर उखड़ चुका है, टाइल्स टूटकर बिखर चुके हैं, और कई बार आंगनवाड़ी में सांप तक घुस चुका है।