बनमनखी पूर्णिया–सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशवा मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित मरिया धार पुल के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सीधे करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना अचानक और भयावह था कि सड़क पर मौजूद लोग वाहन को फिल्मी अंदाज़ में गिरते देख अचंभित रह गए।