बुधवार को लायंस क्लब हरसूद युवांश सदस्यों द्वारा आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों को स्वेटर एवं कापियों का वितरण किया गया। बुधवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे के मध्य शासकीय हाईस्कूल सडियापानी सरकार में लायंस क्लब हरसूद युवांश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी, सचिव सती शर्मा, कोषाध्यक्ष गरीबदास मालाकार तथा लायन प्रीतमसिंह देवड़ा के सहयोग से स्वेटर एवं कॉपियां वितरित की गई।