सांगोद: कनवास दरगाह पर 814 के तहत बड़ी छठी शरीफ का आयोजन 27 दिसंबर को धूमधाम से होगा, पोस्टर का विमोचन किया गया
Sangod, Kota | Dec 22, 2025 सांगोद. कनवास में हजरत सूफी संत बाबा अब्दुल गफूर शाह साहब नक्शबंदी की दरगाह पर 27 दिसंबर को उर्स गरीब नवाज 814 के तहत “बड़ी छठी शरीफ” बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। हर साल की तरह इस वर्ष भी कौमी एकता और सामुदायिक सौहार्द का संदेश देने वाला यह आयोजन अजमेर शरीफ के महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की याद में किया जा रहा है।