भिंड नगर: बरही टोल के पास डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत और एक घायल
फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरही टोल टैक्स के पास तेज़ रफ़्तार डम्पर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी बजह से बाइक एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।दरअसल मंगलबार बुधबार की दरम्यानी रात उत्तर प्रदेश के इटावा जिले रहने वाले विश्वनाथ ओर गीता भदाकुर गाँव से अपने रिस्तेदारो के यहां कार्यक्रम में शामिल होकर बापस अपने घर लौट रहे थे तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे डम्पर ने