बेरुआरबारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत आपायल के पीरकपुर गांव निवासी 21 वर्षीय रितिक चौहान की गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने भांजे पीयूष चौहान और चचेरे भाई किसन चौहान (22) के साथ मोटरसाइकिल से शेखपुर में बहन के विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तपनी गांव के पास सड़क किनारे बिना लाइट और रिफ्लेक्टर के खड़ी पुआल लदी ट्रैक्टर