कैराना नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी कासिम अपने भाई राशिद के साथ एक दिन पूर्व बाइक से खेत जा रहा था। तभी आर्यपुरी बाईपास के निकट बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिस कारण वह दोनों घायल हो गए थे। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोटें आई थी। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया था। जहां से कासिम को गंभीर हालत में रेफर कर दिया था और उसकी मौत हो गई थी।