कर्माटांड /विद्यासागर: कर्माटांड़: करो रोड पर पेट्रोल टंकी के पास दो बाइकों की टक्कर, एक व्यक्ति घायल
कर्माटांड़ के करो रोड पेट्रोल टंकी के पास दो बाईकों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जामताड़ा अस्पताल रेफर किया गया है घटना शनिवार शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार दो भाइयों में जोरदार टक्कर हुई दोनों चालक तेजी तथा लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे वही जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ीको जप्त किया।