ललितपुर: ग्राम पंचायत पडना के पंचायत भवन के निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
ललितपुर के ब्लाक बिरधा तहसील पाली जिला ललितपुर के ग्रामीण ने ग्राम पंचायत पडना का पंचायत भवन पडना में ही बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है बताया गया है कि ग्राम पंचायत पडना से 5 किलोमीटर दूर पंचायत भवन मजरा मामदा में बनाया जा रहा है। ग्रामीण जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम पडना में ही पंचायत भवन बनाए जाने की मांग की है।