शुक्रवार को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना अंतर्गत नवाब गांव में तालाब में मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी हनुमान भील के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से तालाब के गहरे पानी में जा गिरा।