महसी: बढ़ईनपुरवा में खाद भर रही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आई बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, गोद में लिए भाई को आई गंभीर चोटें
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिगड़ा ग्राम पंचायत के बढ़ईनपुरवा गांव निवासी 11वर्षीय श्रीदेवी पुत्री राम अवतार अपने एक वर्षीय भाई को गोद में लिए खड़ी थी। वहीं गांव निवासी जगमोहन की ट्राली में खाद भरा जा रहा था। तभी अचानक ट्राली के नीचे गिर गई। जिसमें बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और गोद में लिए भाई को गंभीर चोटें आई हैं।