लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर 'खूनी' हमला थाने से 50 मीटर दूर पत्रकार को पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस कानून व्यवस्था हुई लहूलुहान; जन प्रतिनिधियों ने घेरा प्रशासन, कहा- 'पिज्जा जल्दी आता है, पुलिस नहीं' रीवा सिरमौर विधानसभा के बैकुंठपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस की नाक के नीचे वार करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। बिगत रात बैकुं