मलिहाबाद: रहीमाबाद माल रेल फाटक 1 दिसंबर 2025 तक रहेगा बंद
रहीमाबाद-लखनऊ रेलखंड पर स्थित समपार संख्या 241 मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह फाटक रहीमाबाद से माल रोड को जोड़ता है। गेट 1 दिसंबर 2025 की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे लाइन पर ट्रैक ओवरहॉलिंग और रोड सरफेस रबराइजेशन (रबर की चादर) का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सड़क यातायात बाधित रहेगा।