नौगावां सादात: नौगांवा में छात्र सभा रोहिलखंड के अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
नौगांव सादात आदिल अब्बास के यहां पहुंचे प्रशांत ओलख छात्र सभा के रोहिलखंड अध्यक्ष जहां आदिल अब्बास के साथ सैकड़ो समर्थकों ने उनका स्वागत किया गया उन्होंने पार्टी की नीतियों के बारे में बताया, आदिल अब्बास,सौ अली,कुमेल अब्बास,शारिब अब्बास, मोहम्मद अब्बास, मीसम अब्बास, शाहिद अब्बास, फ़ैज़ अब्बास,साहिल अब्बास, अली सज्जाद, अहमद अब्बास ,वसी, गुरु मीत राठी, मंजीत।