सायबर प्रहरी अभियान के तहत बेमेतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिलोरा में मिले एक गुमशुदा बालक को सायबर प्रहरी ग्रुप के माध्यम से महज 15–20 मिनट में पहचान कर उसके परिजनों से मिलवा दिया गया। जानकारी के अनुसार,17 दिसंबर को ग्राम खिलोरा के कोटवार द्वारा एक बच्चे को थाना सिटी कोतवाली लाया गया, जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था। था