शाहपुर: विधायक केवल सिंह पठानिया 11 अक्टूबर को दरिनी में 'स्वास्थ्य शिविर: सशक्त नारी, सशक्त परिवार' का करेंगे शुभारंभ
बुधवार को धारकंदी कांग्रेस कमेटी ने बताया कि विधायक केवल सिंह पठनीय 11 अक्टूबर को 11:00 बजे दरिणी के रिड़कमार में स्वास्थ्य शिविर सशक्त नारी सशक्त परिवार का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया किसानों को हर्बल पौधे, प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करेंगे और साथ ही वन विभाग की पाठशाला का निरीक्षण भी करेंगे।