कंझावला: राजधानी दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सावदा जेजे कॉलोनी में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अनिकेत के रूप में की गई है। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के करीब 6 घंटे में 3 नाबालिगों को दबोच लिया है.