सुगौली -रक्सौल राष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी पर लालपरसा चौक के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से साइकल सवार एक छात्रा की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। छात्रा बगल के बेलवतिया गांव की बताई गई है। जो बेलवतिया मध्य विद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। घटना गुरुवार की बारह बजे की बताई गई है। पुलिस पहुंच कर मामले पर कार्रवाई में जुटी है।