गोरौल: दिल्ली में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, इनायतनगर गंजहाट स्थित पैतृक गांव पहुंचा शव, परिजनों में कोहराम
दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुये एक व्यक्ति मौत के बाद मृतक का शव बुधवार को 1 बजे दिन में इनायतनगर गंजहाट पैतृक गांव पहुँचते परिजनो में मचा कोहराम मच गया। मृतक के परिजनो ने बताया पति पत्नी एक साथ ड्यूटी से डेरा जा रहे की रास्ते मे ही डंफर से कुचलकर पत्नी की मौत हो गयी। जबकि पति जख्मी हो गया था। मृतक अपने पति के साथ मिलकर साड़ी में बुटीक लगाने का कार्य करता था