सांगोद. थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा खेलते व शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में दो जनों को पकड़ा है। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने रविवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सांगोद थाना सांगोद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान सोरसन रोड आईटीआई के पास से हेमराज को अवैध सट्टा रकम 420 रूपयें व अवैध सट्टा सामग्री के साथ पकडा।