करसोग: करसोग–रामपुर छांऊटी रोड पर हादसा, पति-पत्नी ने सतलुज में कूदकर किया आत्महत्या, दोनों लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Karsog, Mandi | Nov 27, 2025 करसोग के बतालाबहली गांव के दुनी चंद और उनकी पत्नी सोनिया ने छांऊटी के पास सतलुज नदी में छलांग लगा दी। वहीं वीरवार शाम 5 बजे बतालावहली गांव के स्थानीय ग्रामीण ओम प्रकाश ने बताया कि पत्नी ने पहले छलांग लगाई और उसे बचाने के लिए पति भी कूद गया। नदी की तेज धारा के कारण रेस्क्यू कार्य कठिन बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीमें दोनों की तलाश में जुटी हैं।