अमौर: अमौर में ट्रक का टायर फटने से लगी आग, प्लाई जलकर खाक
Amour, Purnia | Oct 31, 2025 अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीरटोली चौक से आगे कोलेस्टर के समीप एक चौदह चकिया प्लाई लोड ट्रक का टायर फटने से गाड़ी पलटी और आग लग गई।जिसमे आधा प्लाई जाकर खाग हो गया है और आधा बचा हुआ है।जानकारी देते हुए ट्रैक ड्राइवर मो शौकत घर मुजफ्फरपुर ने बताया कि हम चौदह चकिया ट्रक जिसमें पलाई 1180 पिस लोड था ,उसे लेकर अररिया से दीमापुर (नागालैंड) जा रहे थे।