लाल किले के पास कार में भीषण धमाका — 10 की मौत, 24 घायल; कई गाड़ियां आग की लपटों में घिरी
लाल किले के पास कार में भीषण धमाका — 10 की मौत, 24 घायल; कई गाड़ियां आग की लपटों में घिरी Delhi में लाल किले के पास कार में बड़ा धमाका | Blast in Car दिल्ली सोमवार शाम अचानक एक डरावनी आवाज से दहल उठी, जब लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ. यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. #blast #redfort #delhiblast #breakingnews