कसडोल क्षेत्र में आबकारी की टीम ने 55200 रुपये का महुआ शराब व लाहन किया जब्त बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे आबकारी विभाग की टीम ने 55200 रुपये मूल्य का अवैध कच्ची महुआ शराब एवं लाहन जब्त किया। प्राप्त जानकारी के आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम असनीद कुशवा डबर