हनुमानगढ़: जिले के झांसल में 4 हजार रुपये की <nis:link nis:type=tag nis:id=रिश्वत nis:value=रिश्वत nis:enabled=true nis:link/> लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, कृषि भूमि नामांतरण की एवज में मांगी थी घूस
हनुमानगढ़ जिले के झांसल पटवार मंडल में तैनात राजस्व पटवारी चरण सिंह को एसीबी की टीम ने ₹4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी को यह राशि कृषि भूमि के नामांतरण के बदले लेते हुए एसीबी की टीम ने दबोच लिया। आरोपी पटवारी परिवादी और उसकी बहनों की कृषि भूमि का नामांतरण उनके पिता और भाई के नाम दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।