बज्जू: बज्जू पुलिस ने नगरासर में अवैध डीजल बेचते हुए एक मोबाइल पंप टेंकर को किया जब्त, बज्जू थाने में मामला दर्ज
Bajju, Bikaner | Nov 14, 2025 बज्जू पुलिस ने नगरासर गांव में अवैध रूप से डीजल बेचते हुए एक मोबाइल पंप टैंकर जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में चालक हेतराम को गिरफ्तार किया और टैंकर से 5200 लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया। यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम के तहत की गई है।कोलायत सीओ संग्रामसिंह ने बताया कि एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी।