डुमरी: बुधनी पुल के पास अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन घायल
Dumri, Gumla | Nov 26, 2025 डुमरी थाना क्षेत्र स्थित बुधनी पुल के पास एक बाइक सवार (गाड़ी नंबर CG14MU 8907 )अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डीवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।टक्कर लगते ही तीनों खेत की ओर जा गिरे।घटना में बाइक चालक संदीप भगत (22) (ग्राम नौगाई) के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गहरी चोट आई है, जिसमें चमड़ी कट गई।वहीं अमन केरकेट्टा 18 भी जख्मी है