बगोदर ईलाके के विभिन्न पिकनिक स्पॉट में गुरुवार को सैलानियों से दिन भर गुलजार रहा।जिसमें बगोदर खेडुआ नदी,खम्भरा ईको पार्क, खटैया पहाड, जमुनिया नदी समेत आदि जगहो में सैलानियों की भीड उमड पडी।वही नव वर्ष गुरुवार की सुबह कोई अपने पूरे परिवार तो कोई दोस्त के साथ अलग अलग अलग टोली में पिकनिक स्पॉट पहुचें और तरह तरह का व्यंजन का लुत्थ उठाये।