गम्हरिया: गम्हरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद
चन्दनपट्टी नहर–जोगबनी सड़क पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुपौल जिले के लाउढ विशनपुर वार्ड नंबर 09 निवासी शिवनंदन यादव और मधेपुरा के भीरखी निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।