लौकियापुर गाँव निवासी जमुना का 32 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र जो कोतवाली क्षेत्र में स्थित बिजलीं पॉवर हाउस में लाइन मैन संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत है। आज वह कोतवाली क्षेत्र के भखननेपुर गाँव मे खम्बे पर रखे खराब ट्रांफार्मर को नीचे उतार रहा था।तभी बिजलीं की सप्लाई चालू हो गई और ट्रांसफार्मर उतार रहा लाइन मैन सुरेंद्र करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया।