तारापुर: मडवा में जल संकट गहराया: करोड़ों की नीर निर्मल योजना का जलमीनार चार दिनों से ठप, ग्रामीण परेशान
Tarapur, Munger | Nov 22, 2025 मडवा गांव में नीर निर्मल योजना के तहत करोड़ों की लागत से बना जल मीनार चर्चा में है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार दिनों से पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं हुई है.पहले भी इस सरकारी योजना के तहत गंदा और बदबूदार पानी निकालने की शिकायतें सामने आती रही है. ग्रामीण धर्मवीर कुमार सिंह बताते हैं कि पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है.