लडभड़ोल: विधायक प्रकाश राणा के निवास गोलवां पर भाजपा महिला मोर्चा पहुंचा, मातृ शक्ति की भूमिका और कार्ययोजना पर हुआ संवाद
भाजपा महिला मोर्चा जोगिंद्रनगर मंडल ने शनिवार दोपहर 3 बजे विधायक प्रकाश राणा के गोलवां स्थित निवास पर सौजन्य भेंट की। आत्मीय संवाद के इस अवसर ने संगठनात्मक एकता, मातृ शक्ति की भूमिका और आगामी कार्ययोजना को सार्थक दिशा प्रदान की। विधायक प्रकाश राणा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महिला शक्ति संगठन की आत्मा है।