शिवपुरी जिले के ऊमरीकलां गांव के रहने वाले बीनस राजपूत ने बताया कि उसने भोंती कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पेंटिंग का काम 41 हजार रुपये में लिया था। काम पूरा होने के बाद भी कई महीनों तक भुगतान नहीं मिला। फिर प्राचार्य ने 7 हजार रुपये कमीशन लेकर उसे सिर्फ 35 हजार रुपये का चेक दिया। बीनस ने बताया कि इसके अलावा टोकनपुर और आसपुर के सरकारी