पीपलखूंट: पीपलखूंट क्षेत्र में मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू, युवाओं में दिखा उत्साह
पीपलखूंट में आज लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने पहुंचकर मतदान किया। पोलिंग बूथ पर पुलिस का जाप्ता तैनात है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया व जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में शांतिपूर्ण मतदान प्रकिया जारी है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।