सिसई: सिसई पूसो सड़क मार्ग पर हाईवा से गिरकर चालक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Sisai, Gumla | Dec 1, 2025 सिसई पूसो सड़क मार्ग में हाईवा से गिरकर हाईवा चालक की हुई मौत,भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के लिए।सोमवार सुबह सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात सिसई पूसो सड़क में एक हाईवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उसके चालक की गिरकर मौत हो गई।बताया गया कि हाईवा ट्रक उड़ीसा की है और सिसई से पुसो की ओर जा रहा था। उसी