चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जानकारी के अनुसार चूरू व पलसाना के दो युवक पेड़ बचाओ, पानी बचाओ गौ सेवा और मानव सेवा का संदेश देने के लिए 25 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी की साईकिल यात्रा करेंगे! चूरू के 38 वर्षीय ललित जांगिड़ और पलसाना के 31 वर्षीय निखिल जांगिड़ करीब 4000 किमी का सफर तय करेंगे! दोनो युवक 12 दिसंबर 2025 को नेचर पार्क से रवाना