कर्वी के मछली मंडी भैरो पागा मोहल्ले में आज शुक्रवार की शाम 4 बजे करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन विजय कुमार निवासी बलदाऊ गंज कोतवाली कर्वी घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि विजय कुमार खंभे में चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। वहीं विजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ,जहां विजय का इलाज किया जा रहा है।