मंडी: 11 केवी जेल रोड एचटी लाइन स्थानांतरण कार्य के कारण बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
Mandi, Mandi | Nov 17, 2025 सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मंडी-1 नरेश ठाकुर ने सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय में बताया कि मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क के चौड़ीकरण कार्य के दृष्टिगत 11केवी जेल रोड एचटी लाइन के स्थानांतरण का कार्य आगामी 19 नवंबर यानी बुधवार को किया जा रहा है। यह कार्य सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।