सरुपगंज थाना क्षेत्र के सरूपगंज के इंदिरा कॉलोनी में टेंपो व बाइक की टक्कर हो गई हादसे में बाइक पर सवार बाबा निवासी दिनेश पुत्र लासाराम उसकी पत्नी कपिल वह उसका पुत्र सोनू घायल हो गया तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया हादसे में टेंपो वह बाइक भी क्षतिग्रस्तहुई है