गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मामोड़-सिलंगी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की शनिवार की देर रात इलाज के दौरान दुमका के प्राईवेट अस्पताल में मौत हो गई। मृतक छात्र तूफान मुर्मू (16) वर्ष चिरूडीह गांव के रहने वाले थे। रविवार को तूफान का शव उनके गांव चिरूडीह पहुंचा शव को देख गांव में मातम छा गया गांव लोगों की आंखें नम हो गई माता पिता भाई बहनो ने अपना..