सहार: दुल्लमचक में पुलिस की दबिश तेज, चुनावी रंजिश में 8 से अधिक FIR, झड़पों और हत्या की घटनाओं से गांव में तनाव
Sahar, Bhojpur | Nov 15, 2025 चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में बुनावी रंजिश से जुड़ी घटनाओं के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने देर रात तक विशेष अभियान चलाया। पीरो डीएसपी के.के. सिंह एवं चौरी थानाध्यक्ष जय राम शुक्ला के - नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों की मदद से दोनों पक्षोंके घरों पर छापेमारी की गई। हालांकि, किसी भी नामजद आरोपित को 'पुलिस पकड़ नहीं सकी।सभी आरोपी घर छोड़कर फरार