शनिवार की दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक शेरकोट में एसबीआई बैंक के पास बाजार में सड़क पर दो आवारा सांड आपस में भिढ़ गए उनकी लड़ाई देखने के लिए आसपास लोग भी जमा रहे।काफी देर तक दोनों आवारा सांड आपस में लड़ते रहे उनकी लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।