टिहरी: आपदा से कटऑफ हुए सेरा, रगड़गांव और सौंदणा गांव में स्वास्थ्य की टीम ने पोकलैंड मशीन के सहारे साँग नदी को बमुशिकल पार किया
टिहरी जनपद के आपदा से प्रभावित रगड़ गांव सेरा,सौंदणा गांव को जोड़ने वाली सड़क और पुल आपदा की भेंट चढ़ने और गांव पूरी तरह से कट ऑफ होने के चलते आपदा प्रभावित ग्रामीणों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन के जरिए सॉन्ग नदी को ब मुश्किल से पार कर गांव में पैदल पहुंचे और ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की।