सुकमा: थाना फुलबगड़ी क्षेत्र में नक्सल संगठन में सक्रिय 4 नक्सलियों को टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया गया
Sukma, Sukma | Sep 16, 2025 सुकमा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत थाना फूलबगड़ी से डीआरजी, एवं जिला बल की टीम ग्राम मुलेर व आस पास इलाके में सर्चिंग पर निकले इस दौरान जंगल रास्ते में 4 नक्सलियों को पकड़ा गया, उनसे पूछताछ कर तलाशी लेते हुए 1टिफिन बम एवं नक्सल सामग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया।