इस्माइलाबाद: सराय सुखी गांव में किसान के खेत में बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हुआ
सराय सुखी गांव के किसान अनंत राम के खेत से 20 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर का अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए। जिससे बिजली निगम को 76 हजार का नुक़सान हुआ। झांसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।