नौतन: जगदीशपुर पुलिस ने नहर के पास से 30 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
नौतन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नहर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर विदेशी शराब के साथ शनिवार के साम करीब 6:00 बजे तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए धंधेबाज शिहुलिया के लालु कुमार भटहा टोला के जितेन्द्र कुमार वो सुगौली के संजय कुमार बताया गया है। रविवार के दोपहर करीब तीन बजे जगदीशपुर थाना अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया।