कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कुरकुरा मे आज बुधवार को पारंपरिक चौठ मेला लगाया गया।वहीं दिन के 12 बजे के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मेले पर बिक्री के लिये जगह-जगह पर साग सब्जी ,खिलौने, श्रृंगार व मिठाई की दुकाने सजी हुई थी।वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुरकुरा पुलिस दिनभर गश्ती करते नजर आई।