भदोही: बिजली विभाग ने भदोही में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 214 बिजली बिल बकायेदारों के काटे कनेक्शन
भदोही बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 214 बकायेदारों का कनेक्शन काटा व 24 लाख 90 हजार सम्मन शुल्क वसूल किया। अवर अभियंता टाउन प्रमोद चौहान की टीम ने क्षेत्र के अजीमुल्लाह चौराहा, सिधवन, कजियाना, जलालपुर, पिपरी, पीरखानपुर, पश्चिम मोहल्ला में चेकिंग करते हुए 42 बकायेदारों का कनेक्शन वकायेदारो मे मची हड़कम्प