-झुंझुनूं जिले के टाई गांव में श्मशान भूमि के पास स्थित जोहड़ में भारी मात्रा में सरकारी सैनिटरी नैपकिन लावारिस पड़े मिले हैं। ये वही नैपकिन हैं जिन्हें सरकार 'उड़ान योजना' के तहत ग्रामीण महिलाओं और स्कूल जाने वाली बालिकाओं को मुफ्त वितरित करने के लिए भेजती है। खुले में भारी संख्या में नैपकिन फेंके जाने की बड़ी लापरवाही सामने आई है।